दोस्तों यदि आप भी photo banane wala apps की तलाश में हैं तो picsart आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। पिक्सआर्ट की मदद से आप आसानी से कोई भी फोटो बना सकते हैं या photo edit कर सकते हैं। आज इस लेख में हम बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स पर चर्चा करने हां रहे हैं। इस लेख में आपके साथ picsart से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की जाएंगी। आइये सबसे पहले जान लेते हैं की आखिरकार picsart क्या है?
Picsart (Photo Banane Wala App) क्या है?
Picsart photo banane wala apps में सबसे बेस्ट है। इस android app को लोग photo editing के लिए प्रयोग करते हैं। इसे इंडिया का सबसे शानदार photo editing app माना जाता है। फोटो को एक नया स्वरुप देना है तो इससे बेहतर app तो कोई हो ही नहीं सकता है। पिक्सआर्ट की सबसे ख़ास बात यह है की ये AI की मदद से आपकी तस्वीर को और भी ख़ास बना देता है।
आप इस app की सहायता से low quality images को इसकी AI द्वारा High Quality में परिवर्तित कर सकते हैं। इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपके फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस को ख़ास और आसान बना देते हैं। इससे आप अपनी तस्वीर का अवतार भी बना सकते हैं, कई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर उनका कोलाज बना सकते हैं।
Picsart की विशेषताएं (Features)
आइये अब आपको बताते हैं की picsart की विशेषताएं कौन-कौन सी हैं।
Filters: इसके शानदार फिल्टर्स आपकी फोटो को एक नया लुक देते हैं। इसमें कई तरह के फिल्टर्स हैं जैसे Black and White. कुछ ऐसे भी फिल्टर्स हैं जो आपके चेहरे को निखार सकते हैं। यदि आप अपनी फोटो को पुराने ज़माने जैसा दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको फिल्टर्स मिल जाते हैं। आप फिल्टर्स का प्रयोग करके अपनी फोटो को होली-दिवाली जैसे त्योहारों पर एक त्योहारी लुक दे सकते हैं।
AI Tools: AI Tools की मदद से आप टेक्स्ट को इमेज में तब्दील कर सकते हैं। मान लीजिये आप मोदी जी को आम खाते हुए देखना चाहते हैं तो बस आप लिख दीजिये और AI आपके लिए फोटो बनाकर दे देगा। इस टूल की सहायता से आप खराब फोटो को भी अच्छा कर सकते हैं यानी लौ क्वालिटी की फोटो को आटोमेटिक हाई क्वालिटी में बदल सकते हैं।
Stickers: Stickers आपकी फोटो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। पिक्सआर्ट में कई तरीके के stickers आपको मिल जाते हैं। यदि आपको किसी विषय के अनुरूप स्टिकर्स तलाशने हैं तो आप उन्हें सर्च भी कर सकते हैं।
Drawing Tools: इस android app पर आपको उच्च लेवल के ड्राइंग टूल्स और ब्रश मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप फोटो में अपनी कलाकारी झोंक सकते हैं। आप इसमें दिए गये कोरे पन्ने पर भी अपनी कला दिखा सकते हैं। है न यह एक कमाल का Photo Banane Wala App?
PicsArt क्यों है सबसे बेहतर Photo Banane Wala Apps?
इसमें कोई दोराय नहीं है की PicsArt एक शानदार फोटो बनाने वाला एप है। इसमें कई तरह की खूबियां हैं जो इसे बाजार में मौजूद अन्य photo banane wala apps से अलग और ख़ास बनाती हैं। आइये एक नज़र इसकी कुछ खूबियों पर डाल लेते हैं।
– इस app में आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सीखने की भी जरुरत नहीं है।
– इस एप का इंटरफ़ेस बेहद ही सरल है और इसे चलाना और सीखना भी आसान है।
– इस ऐप के ज़रिये मिनटों में फोटो बनाई जा सकती हैं। कुछ ही स्टेप्स में फोटो रेडी हो जाती है।
– बिना लॉगिन किये भी फोटो बनाई जा सकती है।
– यह ऐप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करता है।
– यह सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला photo editing android app है। इसकी कम्युनिटी के सदस्य अपनी तस्वीरें लोगों के साथ साझा करते हैं।
– आप अपनी तस्वीरों को पिक्सआर्ट पर शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य लोग भी आपसे प्रेरणा ले सकें।
PicsArt की कमियाँ
आइये अब एक नज़र PicsArt की कमियों पर भी डाल लेते हैं।
– इस ऐप फोटोशॉप के कई फीचर्स से वंचित है।
– इसका android version शानदार है मगर इसके web version में कई कमियां हैं।