Video Download Karne Wala Apps: वीडियो देखना भला किसे नहीं पसंद है। आप इंटरनेट में ऐसे कई वीडियो देखते होंगे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते होंगे। आप वीडियो डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना चाहते होंगे। आज हम इसी पर चर्चा करने जा रहे हैं। आज के लेख में हम आपको बताएंगे की आज के समय के सबसे बेहतरीन वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स (Video Download Karne Wala Apps) कौन से हैं? साथ ही साथ इस लेख में उनके features से लेकर उनके इस्तेहमाल करने के तरीके पर भी चर्चा होगी।
आप फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम वगैरह पर वीडियो देखते होंगे, लेकिन इन एप पर यह सुविधा नहीं होती है की आप वीडियो को अपने फ़ोन पर सेव कर सकें। चलिए कोई बात नहीं, हम आपकी इस समस्या को हल करने के लिए ही यह लेख लिख रहे हैं। हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की आप बड़ी ही सहजता से कैसे कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे 10 एप्स छाँटकर लाये हैं।
हम आपको सबसे पहले यह बता देना चाहते हैं की हम किसी भी ऐसे एप का समर्थन नहीं करते हैं जो गैरकानूनी होते हैं। हम इस लेख को सिर्फ आपकी जानकारी हेतु लिख रहे हैं।
वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स – Video Download Karne Wala Apps
S.No. | एप | खासियत | प्लेटफॉर्म |
---|---|---|---|
1 | By Click Downloader | इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक के वीडियो डाउनलोड करें | Windows |
2 | Vidmate | ऑडियो + वीडियो डाउनलोडर | Android |
3 | Videoder | सरलता से वीडियो डाउनलोड करता है | Android |
4 | Savefrom.net | ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर | Android + Windows |
5 | Snaptube | प्रयोग करने में आसान | Android + Windows |
6 | Telegram | फ़ास्ट काम करता है | Android + Windows |
7 | Youtube Premium | सबसे वाज़िब और सुरक्षित | Android + Web |
8 | UC Mate | यूट्यूब प्रीमियम के फीचर्स | Android |
9 | Instube | यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स से वीडियो डाउनलोड करें | Android |
10 | Dentex Youtube Downloader | प्रयोग करने में बेहद ही आसान | Android |
11 | itubeGo | फास्ट काम करता है | Android |
12 | Vanced Tube | यूट्यूब प्रीमियम फीचर | Android |
1. By Click Downloader – वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 2 video download karne wala apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2023/01/byclick-1024x683.webp)
By Click Downloader अपने आप में एक ख़ास एप है। इस एप की एक ख़ास चीज़ में मुझे जो बहुत अच्छी लगी वह यह है की इस एप की मदद से आप किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की सारी वीडियो और फोटो एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो इससे एक-एक करकेभी किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप के माध्यम से आप आसानी से फेसबुक और यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक विंडोज़ का एप है और एंड्राइड फ़ोन में काम नहीं करता है, मगर जल्द ही इसका एंड्राइड वर्ज़न भी लाया जायेगा। आप इस एप के प्रीमियम फीचर्स को 500 रूपये के भुगतान पर प्राप्त कर सकते हैं और फिर आप इस एप के जबरजस्त फीचर्स आजीवन मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं।
By Click Download से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
हम इस लेख में आपको बता रहे हैं की आप इस एप की मदद से किस तरह से इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। ठीक आप इसी तरह यूट्यूब और फेसबुक से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलें।
- अब आप जिस प्रोफाइल के सारे वीडियो और फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी लिंक कॉपी करें।
- अब आप उस लिंक को By click downloader app के पेस्ट url वाले कॉलम में उसे पेस्ट करें।
- अब आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप पूरी प्रोफाइल के वीडियो न डाउनलोड करके सिर्फ एक वीडियो ही डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी प्रोसेस इसी तरह रहेगा बस आपको प्रोफाइल की लिंक न कॉपी करके उस वीडियो की लिंक कॉपी करनी होगी।
हम आपको यही सुझाएंगे की आप इसका प्रीमियम वर्ज़न प्रयोग करें।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 3 byclick1](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2023/01/byclick1-1024x683.webp)
By Click Downloader की खासियत
इस एप की मदद से आप हाई क्वालिटी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
यह एप तेज़ स्पीड के साथ वीडियो डाउनलोड करता है।
इस एप की मदद से आप आसानी से म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप की मदद से आप आसानी से इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल की सभी फोटो और एप डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Vidmate – Video Download Karne Wala App
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 4 Vidmate Old Version 2013, Vidmate Purana Wala](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/04/VidmateFI-1024x576.png)
विडमेट एक शानदार एप है। अगर वीडियो डाउनलोड करने की बात हो तो इससे बेहतर विकल्प कोई और मिल ही नहीं सकता है। इस एप के माध्यम से आप आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी कमी यह है की इसके जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं। इन पर भी हम आगे चर्चा करेंगे। Video Download karne wala apps में यह सबसे प्रथम स्थान पर है।
Vidmate से कोई भी Video बड़ी ही सरलता और सहजता से Download किया जा सकता है। फिर वह चाहे इंस्टाग्राम का Video हो या फेसबुक, यूट्यूब का। आइये अब जानते हैं की इस एप से आप Video कैसे Download कर सकते हैं।
Vidmate से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
Vidmate से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी apk डाउनलोड करके इसे इनस्टॉल करना होगा। उसके बाद के स्टेप्स कुछ इस तरह से हैं।
Step 1: सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 2: अब वीडियो की लिंक को विडमेट के सर्च बार पर चिपकाकर डन कर दें, सर्च बार आपको App पर सबसे ऊपर की तरफ मिल जाएगा।
Step 3: अब आपके सामने वही वीडियो खुल कर आएगा और सबसे निचे दाईं तरफ आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा। डाउनलोड की बटन पर क्लिक करें।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 5 Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/11/image.png)
Step 4: अब आप अपनी मनपसंद वीडियो की क्वालिटी चुनकर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 6 Vidmate - Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/11/vidmate.webp)
Vidmate के फायदे
विडमेट का सबसे ख़ास फीचर यह है की आप इससे वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ उस वीडियो का सिर्फ ऑडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करता है।
यह प्रयोग करने और सीखने में आसान है।
Vidmate के नुकसान
Vidmate का सबसे बड़ा नुकसान यह है की आपका डाटा इस एप में सुरक्षित नहीं रहता है। यही कारण था की इसे गूगल प्लेस्टोर से निकाल दिया गया था। इसपर आरोप था की यह एप बिना इज़ाज़त डाटा प्राप्त कर लेता था।
3. Videoder – Video Download Karne Wala App
Video Download karne wala Apps में से वीडियोऑडर भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह भी उसी तरह से काम करता है जिस तरह से विडमेट काम करता है। । Videoder से अमूमन लोग यूट्यूब, इंटाग्राम और फेसबुक के ही video डाउनलोड करना पसंद करते हैं। अक्सर आपको youtube या facebook में कोई Video पसंद आजाता है और उसे आप अपनी phone की memory में download करके किसी अन्य सोशल मीडिया में साझा करना चाहते है तो ऐसा आप बिलकुल कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले videooder डाउनलोड करना होगा फिर उस video को download करके शेयर करना होगा।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 7 Videoder Video Downloader](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/04/videoder-1024x576.webp)
अक्सर आप वीडियो को डायरेक्ट यूट्यूब से download करने में असफल रहते हैं, इसका मात्र एक ही समाधान है वह है videoder. चलिए अब जानते हैं की आप videoder से किस तरह वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Videoder से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
Videoder से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले उसका apk डाउनलोड करके उसे इंस्टाल करना होगा, आगे की प्रक्रिया कुछ इस तरह से है।
Step 1: सबसे पहले आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसकी लिंक कॉपी करनी होगी।
Step 2: इसके बाद आपको उस लिंक को application के सर्च बार में पेस्ट करके एंटर करना है।
Step 3: अब आपके सामने वीडियो लोड हो चुका होगा और Download का बटन भी आजाएगा। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही आप वीडियो की क्वालिटी चूज़ करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Videoder की खासियत
Videoder से आसानी से वीडियो डाउनलोड किये जा सकते हैं।
इस एप से वीडियो डाउनलोड करना आसान है।
इस एप को चलाना आसान है।
4. Savefrom.Net – Video Download Karne Wala Apps
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 8 Savefrom net - video download karne wala apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/04/Yellow-and-Black-Colorful-Blocks-Humanitarian-Services-Bio-Link-Website-1024x576.webp)
Save From Net से आसानी से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से भी इससे वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप मोबाइल में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इसका एप डाउनलोड करके भी वहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Savefrom.net आजके समय का वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। आइये अब आपको बता देते हैं की आप इससे वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप आपके लिए Best Video Download Karne wala Apps साबित हो सकता है।
Savefrom.Net से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 9 Savefrom.net - Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/image-1.png)
Step 1: सबसे पहले आपको उस वीडियो की लिंक कॉपी करनी है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 2: इसके बाद आपको savefrom.net नामक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 3: इसके बाद अब आपको लिंक को उस जगह पर पेस्ट कर देना है जहां पर ‘Paste Your Video Link Here’ लिखा है, यह ऑप्शन आपको वेबसाइट के सबसे ऊपरी भाग में मिल जाएगा।
Step 3: अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।
Savefrom.net की खासियत
एप के बिना भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियो बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Snaptube – Gana Download Karne Wala App
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 10 snaptube - gana download karne wala apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/snaptube-1024x683.webp)
स्नेपट्यूब Video Download karne wala apps में आजके समय का सबसे प्रसिद्द एप बन चुका है। आप इस एप की मदद से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें की स्नैपट्यूब एक फ्री एप है। इसकी मदद से आप कई अलग-अलग वेबसाइट से फ्री में Video Download कर सकते हैं। यहाँ से आप उच्चतम क्वालिटी के वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से आप अनलिमिटेड वीडियो और ऑडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
स्नैपट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 11 video download karne wala apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/snaptube2-1024x683.webp)
Step 1-इस एप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट snaptubeapp.com से इसकी apk डाउनलोड करनी पड़ेगी।
Step 2- इसके बाद आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए उसे सर्च करना पड़ेगा
Step 3- अब आप गाने को ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आप वीडियो की क्वालिटी भी चुन सकते हैं।
स्नप्टयूब के फीचर्स
फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स से वीडियो डाउनलोड करने में सक्षम।
हाई क्वालिटी वीडियो क्वालिटी में गाने डाउनलोड करने में सक्षम
हज़ारों गाने डाउनलोड करने के विकल्प
अनलिमिटेड डाउनलोड की सुविधा
6. Telegram – Video Download Karne Wala App
टेलीग्राम को ज्यादातर लोग एक तरह का चैटिंग एप मानते हैं। लेकिन यह आप ऐसे कई काम कर सकता है जो बहुतों को नहीं पता है। इसमें कई तरह के मानव निर्मित बोट्स होते हैं जो आपके रोज़ मर्रा के काम आसानी से करते हैं। इनमें से एक ऐसा भी बॉट है जो आपके लिए आसानी से गाने डाउनलोड कर सकता है।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 12 Telegram - Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/telegram-1024x683.webp)
इस बॉट का नाम है ‘UTUBE BOT’ और यह एक कमाल का बॉट है। आप इसे जैसे ही लिंक देते हैं ये झट-पट से आपके वीडियो डाउनलोड करके दे देता है। टेलीग्राम आपके लिए एक Video Download Karne wala apps में से सबसे शानदार एप साबित हो सकता है।
Telagram से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
निचे लिखे कुछ स्टेप्स की मदद से आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Step 2: इसके बाद आपको टेलीग्राम में सबसे ऊपर दाईं तरफ एक सर्च का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां पर जाकर आपको बस ‘UTUBE BOT’ सर्च करना है और आपको इसी नाम से दिखाए जा रहे बॉट को सेलेक्ट करना है।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 13 Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/telegram-1-933x1024.webp)
Step 3: अब आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको उस utube वीडियो की लिंक पेस्ट करनी है जिसे आप download करना चाहते हैं।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 14 Video Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/telegram-2-565x1024.webp)
Step 5: अब आपको वीडियो की क्वालिटी चुननी होगी इसके बाद आपको एक लिंक मिल जायेगी उसपर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होने लग जायेगा।
टेलीग्राम के फायदे
आप को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। बॉट्स आपका काम आसान बना देते हैं।
काम तेज़ी से पूरा करता है।
आपको बता दें की टेलीग्राम से इस तरह से वीडियो डाउनलोड करना बिलकुल ही गलत है। हमने यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा है। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सिर्फ और सिर्फ youtube premium का ही उपयोग करें।
7. Youtube Premium – Video Download Karne Wala Apps
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 15 Youtube Premium- Video Download KARNE wala,](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/youtube-1024x683.webp)
अक्सर आप यूट्यूब पर कोई शानदार वीडियो देखते होंगे और चाहते होंगे की आप उसे डाउनलोड कर सकें। ताकि आपको बार बार एक ही वीडियो को नेट खर्च करके न देखना पड़े। आप वीडियो इस लिए भी डाउनलोड करना चाहते होंगे की आप उसे बार-बार ऑफलाइन मोड में देख सकें।
यदि आप इन सब वजहों के मद्देनज़र वीडियो डाउनलोडर प्राप्त करना चाहते हैं तो video download karne wala apps में से youtube premium आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आपको बता दें की यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है और इसका प्रीमियम वर्ज़न फ्री नहीं है।
Youtube Premium के फीचर्स
यह एप सबसे सुरक्षित और यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे सही एप है।
गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए सबसे भरोसेमंद है।
वीडियो हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें डाउनलोड करना भी आसान है।
8. UC Mate – Video Download Karne Wale Apps
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 16 gana download karne wala apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/uc-mate-1024x683.webp)
UC Mate भी एक तरह का Youtube Video Downloader एप है। इसकी ख़ास बात यह है की ये एप वह सारे काम करता है जो यूट्यूब प्रीमियम काम करता है। यूट्यूब प्रीमियम सुरक्षा के लिहाज़ से अच्छा है और उसे प्रयोग करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और UC Mate के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।
गूगल कभी नहीं चाहता की कोई उसकी सेवा को थर्ड पार्टी एप के ज़रिये फ्री में प्रयोग करे। इसलिए हम भी यही रिकमेंड करते हैं की आप वाज़िब एप्स का ही प्रयोग करें। यदि आप टेस्टिंग के लिए इस एप का प्रयोग करना चाहते हैं तो ये आपके लिए Video Download Karne wala apps में सबसे बेहतर साबित हो सकता है।
UC Mate से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 17 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_20221220-120120_Ucmate-930x1024.webp)
UC Mate से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको सर्च बटन पर उस वीडियो को सर्च करना होगा, सर्च बटन आपको app के सबसे ऊपरी भाग में मिल जाएगा।
जैसे ही आप वीडियो को प्ले करते हैं वैसे ही आपको इसमें प्लेयर के नीचे डाउनलोड का बटन मिल जाता है। आप वहां से Video को download कर सकते हैं।
UC Mate की खासियत
ये एप बिना विज्ञापन के वीडियो चलाता है।
ये एप बैकग्राउंड में वीडियो चलाता है।
हाई क्वालिटी HD में Video डाउनलोड करता है।
9. Instube – Video Download Karne Wala
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 18 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/instube-1024x683.webp)
Instube भी वह सब काम करता है जो Vidmate काम करता है। यदि आप vidmate नहीं यूज़ करना चाहते हैं तो आप इस app को download कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप आसानी से Instagram, facebook और ट्विटर जैसी वेबसाइट्स से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप की ख़ास बात यह है की आप इसकी सहायता से आसानी से वीडियो को ऑडियो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
इस एप से आप वीडियो के साथ ही साथ म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपके लिए Video download karne wala apps में सबसे बेहतरीन एप साबित हो सकता है।
Instube से वीडियो कैसे download कर सकते हैं
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 19 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/instube-2-547x1024.webp)
Instube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जिस video को download करना है उसका URL कॉपी करना होगा इसके बाद आपको उस url को app के सर्च बार में चिपकाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा और आपका वीडियो लोड हो जायेगा। अब आप उसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 20 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/instube-3-541x1024.webp)
Instube की खासियत
कई वेबसाइट्स से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडियो डाउनलोड करने के कई तरीके उपलब्ध हैं।
10. Dentex – Video Download Karne Wala Apps
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 21 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/dentex-1024x683.webp)
डेनटेक्स एक अनोखे किस्म का एप है। इस app को बहुत ही कम लोग ही जानते हैं। इस एप का सबसे शानदार फीचर यह है की इसमें आपको एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे। कई एप्स में वीडियो डाउनलोड करने के साथ ही साथ उन्हें डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाती है। मगर इस एप में आप वीडियो को डाउनलोड तो कर सकते हैं मगर इस एप के माध्यम से आप उन्हें देख नहीं सकते हैं। अगर आप यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो Video Download Karne Wala Apps में से यह एप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।
इस app में आप HD, 4K, 60FPS, 120FPS, 3D, 360 DEGREE जैसे कई फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Dentex वीडियो डाउनलोडर ऐप से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
Step 1: वीडियो को सर्च करें, सर्च बटन एप के ऊपरी भाग में मिल जाएगा, वहां पर आपको एंटर कीवर्ड का ऑप्शन मिल जाएगा।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 22 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/dentex-2-520x1024.webp)
Step 2: अब आप वीडियो की क्वालिटी चुन सकते हैं।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 23 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/dentex-3-1-520x1024.webp)
Step 3: अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 24 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/dentex-4.webp)
Dentex एप के फायदे
कोई विज्ञापन नहीं।
कोई भी वीडियो ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी में डाउनलोड करने की सुविधा।
कोई भी वीडियो बड़ी ही आसानी से सर्च करने की सुविधा।
11. ItubeGo – वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 25 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/itube-go-1024x683.webp)
ItubeGo को भारतीय बहुत कम ही जानते हैं लेकिन यह एप विदेश में बहुत ही प्रचलित है और आपके लिए सबसे बेहतर Video download karne wala apps साबित हो सकता है। इस एप की मदद से आप आसानी से फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
यह एप प्रयोग करने में बेहद ही आसान है। इसे तुरंत सीखा जा सकता है। हम आपको बताएंगे की इस एप से आप किस तरह से अपने पसंद का video download कर सकते हैं।
इस एप से वैसे ही वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है जैसे की हमने इस लेख में हमने vidmate के बारे में बताया था।
itubeGo से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 26 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/itube-go-2-522x1024.webp)
Step 1: सबसे पहले यूट्यूब पर जाए और उस वीडियो को चलाये जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 2: वीडियो पर ही शेयर का ऑप्शन आएगा वहां पर क्लिक करें और itubego को सेलेक्ट करें।
Step 3: अब itbego app खुल जाएगा और आपको वहां डाउनलोड का बटन दिख जाएगा। अब आप उस डाउनलोड बटन पर टच कर सकते हैं। आप video की क्वालिटी चुनकर उसे download कर सकते हैं।
itubeGo के फायदे
कोई विज्ञापन नहीं।
कई वेबसाइट्स से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
ये एप बिना विज्ञापन के वीडियो चलाता है।
12. Vanced Tube – Video Download Karne Wala Apps
![10+ बेस्ट वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स डाउनलोड करें [2024] | Video Download Karne Wala Apps 27 Gana Download Karne Wala Apps](https://www.hindireporters.info/wp-content/uploads/2022/12/vanced-tube-2-512x1024.webp)
यह एप यूट्यूब प्रीमियम की तरह ही काम करता है। यह एप वैसे तो सुरक्षित नहीं है मगर आप किसी पुराने फ़ोन में इसे इस्तेहमाल कर सकते हैं जिसमें आपका महत्वपूर्ण डाटा न हो। हम आपको यही रिकमेंड करेंगे की आप इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए ही उपयोग करें।
Vanced Tube application से आप आसानी से कोई भी यूट्यूब वीडियो ऑनलाइन चला सकते हैं। आपको इस एप में कोई भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलते हैं। इसे प्रयोग करना भी बेहद ही आसान है। यह ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे यूट्यूब प्रीमियम काम करता है।
यह भी पढ़ें-
गाना डाउनलोड करने वाला एप्स
वीडियो बनाने वाला एप्स
फोटो बनाने वाला एप्स
इस लेख का सार
इस लेख में आपने जाना की ऐसे कौनसे app हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। Video Download Karne Wala Apps आपका काम आसान कर देते हैं। इस लेख में हमने आपको बताया है की आप कैसे इन एप्स को प्रयोग कर सकते हैं और कैसे download कर सकते हैं।
हमने आपको यह भी बताया की आप इन एप्स से किस तरह कोई भी Video Download कर सकते हैं। साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी की इनमें से कुछ एप्स आपके फ़ोन के लिए किस तरह से हानिकारक हो सकते हैं। हमारी वेबसाइट सभी जानकारी निष्पक्ष भाव से रखती है। हम ऐसे किसी भी फ्री या गैरकानूनी एप्स का समर्थन बिलकुल भी नहीं करते जो आपके डाटा के साथ खिलवाड़ करते हैं। हम हमेशा सुरक्षित एप्स का ही समर्थन करते हैं।
इस लेख में ऐसे कई Video Download Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी गयी है जिसमें से कुछ free हैं तो कुछ paid. यूट्यूब से video download करने के लिए हमने जिस एप का नाम बताया है वह है youtube premium. यह सबसे सुरक्षित है। सबसे कारगर भी है, लेकिन इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।