gana download karne wala apps

10 Best गाना Download करने वाला Apps कौन से हैं और इन्हे कैसे Download करें? [2024]

अक्सर आप लोग कोई शानदार गाना टीवी, रेडियो या फिर यूट्यूब में सुनते होंगे तो आप भी उस गाने को डाउनलोड करने की सोचते होंगे। आज हम 10 gana download karne wala apps (गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स) लाये हैं। भारत में अक्सर download को load भी कह दिया जाता है जैसे की – gana load karne wala apps. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे की आप किस तरह से इन app की मदद से गाने सुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

हमें gana download करने की जरूरत कब पड़ती है?
– जब हम एक ही गाना बार-बार सुनना चाहते हों मगर बार-बार ऐसा करने के लिए इंटरनेट खर्च न करना चाहते हों।
– जब आप अपना काम आसान करना चाहते हैं और चाहते हैं की बिना किसी झंझट के बस फटाक से आपके सामने गाना पेश हो जाए।

गाना को सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं अपनी थकान भगाने के लिए भी सुना जाता है, कई लोग काम करते-करते भी गानों को सुन्ना पसंद करते हैं, इससे उनकी काम करने की स्पीड और भी तेज़ हो जाती है। तो कुछ विशेषज्ञ यह भी सुझाते हैं की काम ज्यादा देर तक करना हो, या ज्यादा देर तक पढ़ाई करनी हो तो थोड़ा सा ब्रेक लेकर Gana सुन लेना चाहिए इससे मस्तिष्क को थोड़ा सा आराम मिलता है। तो फिर क्यों न भारत के बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाले app को आप भी जान लें, ये आपका काम और भी आसान कर देंगे। हम जितने भी गाने डाउनलोड करने वाले ऐप्स यहां पर मेंशन करने जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर फ्री हैं।

ऑडियो mp3 गाने डाउनलोड करने वाले apps- Audio Mp3 gana download karne wala apps

नीचे दी गयी टेबल में आपको 5 शानदार apps मिल जाएंगे जो आपके लिए गाना डाउनलोड करने में मदद कर सकते हैं। टेबल के नीचे इनके बारे में विस्तार से बात की गयी है।

Mp3 Gana download Karne wale Apps-
Mp3 गाना डाउनलोड करने वाले एप
Main FeatureApp Size
Spotify – स्पॉटीफाई सरल इंटरफ़ेस 27 MB
Amazon Music – अमेज़न म्यूजिक बेस्ट क्वालिटी के गाने73 MB
Hungama App -हंगामा एप हाई क्वालिटी सांग्स 19 MB
Gana App – गाना एप देशी गानों का भण्डार31 MB
Wynk Music – विंक म्यूजिकएयरटेल के साथ मुफ्त24 MB
Jio Savan – जिओ सावन जिओ के साथ मुफ्त27 MB
Best Gana Download Karne Wala Apps

ऊपर दी गयी टेबल में आपने देखा की ऐसे कौन से 6 mp3 गाना डाउनलोड करने वाले ऐप्स हैं जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। अब चलिए इनके बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं ताकि आप अपने लिए सबसे बढ़िया एप छांट सकें। इसके बाद हम आपको बताएंगे की ऐसे कौन से MP4 Video Gana download karne wale apps हैं जो आपके वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Spotify – Gana Download

spotify
Spotify

स्पॉटीफाई अब तक का बेस्ट gana download karne wala app है। इसके ज़रिये आप आसानी से कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं। दुनिया भर में यह सबसे पॉपुलर एप है और भारत में भी यह अपनी पकड़ बहुत तेज़ी से बढ़ा रहा है। यह मात्र 27 MB का एप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश है। इसके Free Version में आपको 2-3 गाने सुनने के बाद एक प्रचार भी सुनना पड़ता है। ज्यादातर ये प्रचार खुद स्पॉटीफाई के ही होते हैं जो ज्यादा पकाऊ नहीं होते हैं।

आइये अब जानते हैं की इस एप से आप किस तरह गानों को download कर सकते हैं या फिर online सुन सकते हैं।

स्पॉटीफाई से गाने कैसे डाउनलोड करें?

स्पॉटीफाई से गाने download करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की यह किसी एक गाने को डाउनलोड न करके पूरी प्लेलिस्ट को ही डाउनलोड करता है। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप एक ही गाना आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1- मान लीजिये की आप को शाहरुख़ खान की प्लेलिस्ट सुननी है, इसके लिए सबसे पहले आपको स्पॉटीफाई में जाकर सबसे नीचे सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

s1

2- इसके बाद आपको अपनी मनपसंद प्लेलिस्ट छांटनी होगी। वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा आप वहां से पूरी प्लेलिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

s2

3- यदि आपको सिर्फ एक ही गाना डाउनलोड करना है तो इसके लिए भी एक उपाय है। जैसे की मुझे ‘तुझमे रब दिखता है’ गाना सुनना है तो मैं इस गाने को सर्च करूँगा।

4- इसके बाद आपको इस गाने को प्लेलिस्ट में डालना होगा, सबसे पहले आपको तीन डॉट दिख रहे होंगे आपको उसपर क्लिक करना है।

s3

5- इसके बाद आपको गाने को खुद के द्वारा बनाई गयी प्लेलिस्ट में डाल देना है।

s4

6- आपको अपनी प्लेलिस्ट को एक नाम देना होगा, नाम देते ही डन कर देना है।

s5

7- अब आपको सबसे निचे दाईं तरफ दिए गए माय लाइब्रेरी के ऑप्शन में जाकर अपनी प्लेलिस्ट चुन कर डाउनलोड की बटन में क्लिक करना है अब आपका गाना डाउनलोड होने लगेगा।

s6

इस एप के बारे में आपको एक बात यह बता दें की इसमें गाने तभी डाउनलोड होंगे जब आपके पास इसका प्रीमियम वर्ज़न होगा। इसमें डाउनलोड करना फ्री नहीं है लेकिन गाने सुनना फ्री है। फिर भी हमने इसे प्रथम स्थान पर इस लिए रखा है क्योंकि ये बाकियो से कई गुना अच्छा है।

स्पॉटीफाई के फीचर्स

– इसका इंटरफ़ेस सबसे सरल है। बाकियो के मुकाबले इसका प्रयोग बेहद ही आसान है।
– स्पॉटीफाई गानो की सबसे अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की ये कम से कम इंटरनेट खर्च कर सबसे अच्छा हाई क्वालिटी म्यूजिक बजाता है। जो गाना आप सुन रहे होंगे वह जैसे ही पूरा लोड हो चुका होता है यह अगला गाना लोड करना चालू कर देता है। इससे यह फायदा होता है की एक गाना ख़त्म होता है दूसरे को चालू होने में जरा सा भी समय नहीं लगता और यह आपके एक्सपीरियंस को बेहद ही शानदार कर देता है।

2. Amazon Music – Gana Download Karne Wala App

gana download karne wala apps - amazon music
अमेज़न म्यूजिक – Gana Download Karne Wala App

अमेज़न म्यूजिक दूसरे नंबर का सबसे शानदार Gana download karne wala app है। इसकी ख़ास बात यह है की यदि आपके पास अमेज़न शॉपिंग एप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है तो यह आपको फ्री में मिल जाता है। आप इसका अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं। इस एप से आप गाने तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब आपके पास इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा।

अमेज़न अपने शॉपिंग एप के प्रीमियम संस्करण के साथ प्राइम वीडियो और अमेज़न म्यूजिक का प्रीमियम वर्ज़न फ्री में देता है। यदि आप प्राइम मेम्बरशिप नहीं लेते हैं तो ये एप काम नहीं करता है। इस एप को हमने दूसरे नंबर पर इस लिए रखा है क्योंकि यह नीचे दिए बाकी के एप से अच्छी गानों की क्वालिटी प्रदान करता है।

अमेज़न म्यूजिक से गाने कैसे डाउनलोड करें?

अमेज़न म्यूजिक से यदि आपको गाना डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आपको अपने मनपसंद गाने को सर्च करना होगा।
इसके बाद आपको गाने के बगल में डाउनलोड बटन मिल जाता है।

अमेज़न म्यूजिक के फीचर्स

– इस श्रेणी का दूसरा सबसे शानदार एप
– हाई क्वालिटी साउंड
– प्रयोग करने में आसान
– सभी तरह के गाने
– केटेगरी के हिसाब से गानों का चुनाव आसान

3. Hungama App – Gana Download Karne Wala App

gana download karne wala app - hungama app
हंगामा – Gana download karne wala app

हंगामा एप भी एक उच्च क्वालिटी का gana download karne wala app है। इसके ज़रिये आसानी से आप कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के निचले हिस्से के मध्य में आपको एक गोल बटन दिखती है जिसमें आपको हाल ही के ट्रेंडिंग गाने भी मिल जाते हैं। इस एप की ख़ास बात यह है की आप फ्री में अपना मनपसंद गाना डाउनलोड कर सकते हैं। आप Vi का सिमकार्ड प्रयोग करते हैं तो कई फीचर्स आपको फ्री में ही मिल सकते हैं।

हंगामा एप में ही आपको कई वेबसीरीज़ और फ़िल्में भी मिल जाती हैं। कुछ शो फ्री में देख सकते हैं तो कुछ के लिए आपको हंगामा गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। इसमें आपको कई पॉडकास्ट भी मिल जाएंगे जहां पर आप भिन्न-भिन्न प्रकार की हिंदी कहानियां भी सुन सकते हैं। आप यहाँ पर कॉमेडी, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, बिज़्नेस से जुड़े कई पॉडकास्ट सुन सकते हैं।

हंगामा एप में गाना सुनने के अलावा और भी कई सारे कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।

हंगामा एप से गाना कैसे डाउनलोड करें?

हंगामा एप से gana download करना बिलकुल ही आसान है। सबसे पहले आपको गाना सर्च करना होगा। इस एप में सर्च बटन आपको सबसे ऊपर मिल जाता है।

hungama app

गाने के नाम के बगल में ही आपको एक डाउनलोड बटन भी मिल जाती है जहां से आप आसानी से आने मनपंद गाने को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

हंगामा एप के फीचर्स

– प्रयोग करने में आसान
– ज्यादातर चीज़े फ्री, जैसे गाना डाउनलोड करना बिलकुल फ्री
– विज्ञापन की संख्या न के बराबर
– गानों के साथ ही साथ वीडियो की सुविधा भी उपलब्ध

4. Gana App – Gana Download Karne Wala App

gana download karne wala app - gana app

जहां स्पॉटीफाई और अमेज़न म्यूजिक एक विदेशी एप थे वहीँ गाना एप एक भारतीय एप है। इस एप की सबसे बढ़िया ख़ूबसूरती यह है की इसमें देशी गानों का भण्डार है। भोजपुरी, हरियाणवी गानों से लेकर लोकगीत, सभी इसपर उपलब्ध हैं। इंडिया में यह सबसे पॉपुलर gana download karne wala app है। यह एप आपको फ्री में गाना डाउनलोड करने की छूट नहीं देता है।

इस एप का premium version यदि आप लेते हैं तो यह आपको 299 रूपये सालाना खर्च पर मिल जाएगा। यह ऊपर दिए सभी ऐप्स में से सबसे सस्ता प्लान लेकर आता है। इसमें आप फ्री में ऑनलाइन गाने नहीं सुन सकते हैं। हालांकि पहली बार में यह एप आपको एक रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन दे देता है। इस एप पर आपको कई पॉडकास्ट और आज तक रेडियो भी मिल जाता है।

गाना एप से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

इस एप से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको अपना मनपसंद गाना छांटना होगा। वहीँ नाम के बगल में एक डाउनलोड का बटन दिख जाएगा। निचे दी गयी तस्वीर में आप देख सकते हैं।

gana app 2

गाना प्लस के फीचर्स

गाना प्लस आपको तब मिलेगा जब आप इसका प्रीमियम प्लान ले लेते हैं। इसके फायदे –

– विज्ञापन के बिना गाने सुनने का अनुभव
– अनलिमिटेड डाउनलोड का अनुभव
– शानदार कंटेंट और लाइव इवेंट्स सुनने का मौका

5. Wynk App – Gana Download Karne Wala App

gana load karne wala app - wynk music

विंक एप आपके लिए गाना डाउनलोड करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी ख़ास बात यह है की यह एयरटेल के रिचार्ज के साथ फ्री में मिलता है। अगर आप एयरटेल यूज़र हैं तो आप इसमें फ्री में गाना डाउनलोड कर सकते हैं और कॉलरट्यून भी सेट कर सकते हैं।

विंक एप में आपको हिंदी-इंग्लिश समेत अन्य कई भाषाओं के गाने मिल जाते हैं। बाकि के ऐप्स की तरह ही आपको इसमें पॉडकास्टस भी सुनने को मिल जाते हैं। यहां पर धार्मिक और सोसाइटी कल्चर से जुड़े कई पॉडकास्ट आपको सुनने को मिल जायेंगे।

विंक एप से ठीक उसी तरह से गाने डाउनलोड किये जा सकते हैं जैसे की ऊपर दिए गए अन्य एप्स में हमने आपको बताया है। यह gana download karne wala apps का शानदार विकल्प हो सकता है यदि आपके पास एयरटेल का सिम है तब चीज़ें और भी आसान हो जाती हैं।

विंक एप के फीचर्स

– विंक एप की मदद से आप अपने एयरटेल के सिम में हेलोट्यून लगा सकते हैं। जब भी कोई आपको फ़ोन करेगा तो उसे ट्रिन-ट्रिन की जगह वही गाना सुनाई देगा जिसे आपने हेलो ट्यून के लिए चुना होगा।
– विंक एप में कम से कम एड्स आते हैं।
– प्रयोग करने में आसान है।
– गानों की अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है।

6. Jio Saavn – Gana Download Karne Wala App

jio saavn - gana download karne wala app

जियो सावन में ऐसा कुछ ख़ास नहीं है जो ऊपर दिए गए ऐप्स में न हो। यह gana download karne wala app उन लोगों के लिए अच्छा है जो जिओ के यूज़र्स हैं। इसमें आप जिओ की कालरट्यून सेट कर सकते हैं। इस एप में आप फ्री में गाने सुन तो सकते हैं मगर उन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यदि आप इसके फ्री यूज़र हैं तो यह गाने बहुत ही भद्दी क्वालिटी में बजाता है।

jio saavn 2

अगर आप इसका प्रो सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो गाने के बगल में ही डाउनलोड बटन भी मिल जाता है। चलिए अब जान लेते हैं की इसके फीचर्स क्या हैं।

जिओ सावन के फीचर्स

– जियो सावन को प्रयोग करना आसान है।
– जियो सावन में सभी गाने मुफ्त में सुने जा सकते हैं।
– इसका प्रो सब्सक्रिप्शन सस्ता है।
– जियो यूज़र्स अपने जिओ के फ़ोन में कालरट्यून सेट कर सकते हैं।
– भिन्न-भिन्न प्रकार के पॉडकास्ट और कहानियों का आनद इस एप के ज़रिये उठाया जा सकता है।

वीडियो MP4 गाने डाउनलोड करने वाले ऐप्स – Video MP4 Gana Download Karne Wala Apps

अब तक आपने जितने भी ऍप देखे वो सब mp3 गाने डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। उनमें से कुछ फ्री थे तो कुछ subscription based थे। अब हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स बताने जा रहे हैं जो MP4 HD Video Gane download karne wale apps (वीडियो गाने डाउनलोड करने वाले एप्स) हैं।

नीचे दी गयी टेबल में आप एक झलक में इन एप को देख सकते हैं। टेबल के निचे इन सभी पर विस्तृत चर्चा की गयी है।

Video MP4 Gana Download Karne wale apps-
वीडियो गाने डाउनलोड करने वाले एप्स
Main FeatureApp Size
विडमेट – Vidmateवीडियो डाउनलोड + ब्राउज़र13.4 MB
Videoder – वीडियोऑडर वीडियो डाउनलोड + ब्राउज़र10 MB
Savefrom.Net – सेव फ्रॉम नेट ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर10 KB
Snaptube – स्नैपट्यूब 10000 प्लस वेबसाइट में काम करता है19 MB
YVD – वाई. वी. डी हाई क्वालिटी वीडियो डाउनलोड करने में मददगार13 MB
Video MP4 Gana Download Karne Wale Apps

1. Vidmate – Gana Download Karne Wala App

Vidmate Songs Downloader (Vidmate Gana Load Karne Wala)
Vidmate- Gana Download Karne Wala app

विडमेट एक शानदार वीडियो gana download karne wala app है। इस श्रेणी में यह एप सबसे बेहतर है। इसे प्रयोग करना भी आसान है। इस एप में आप वीडियो की क्वालिटी भी अपनी इच्छा अनुसार प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप ने कहीं पर कोई गाना सुना है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो विडमेट सबसे अच्छा विकल्प है। इससे आप आसानी से यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

विडमेट से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

विडमेट से वीडियो डाउनलोड करना बेहद ही आसान है।

Step 1: सबसे पहले आपको वीडियो की लिंक कॉपी करनी पड़ेगी। मान लीजिये आप यूट्यूब से कोई गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस गाने की लिंक कॉपी करनी पड़ेगी।

Step 2: अब आपको उस लिंक को विडमेट के सर्च बार में पेस्ट करके सर्च करना होगा।

Step 3: अब आपके सामने स्क्रीन के निचले हिस्से में डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगा। अब आप अपनी मनपसंद क्वालिटी में Video Song डाउनलोड कर सकते हैं।

विडमेट के फीचर्स

– यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे एप से वीडियो और गाने डाउनलोड करने में सक्षम।
– प्रयोग करने में सबसे आसान
– वीडियो और ऑडियो में गाने डाउनलोड करने की सुविधा

2. Videoder – Gana Download Karne Wala App

Videoder Video Downloader
Videoder- Gana Download Karne Wala App

Videoder भी विडमेट की तरह काम करता है। इससे आप कई तरह के कामों को आसानी से कर सकते हैं। यह यूट्यूब जैसे कई ऐप्स से वीडियो गाने डाउनलोड करने में सक्षम है। यह एप आपके लिए अच्छा gana download karne wala app साबित हो सकता है।

इस एप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी apk download करनी पड़ेगी। डाउनलोड होते ही आपको इसे इनस्टॉल करना है और बस यह चलने लगेगा।

इस एप से वीडियो डाउनलोड करना आसान है। जैसे की यदि आपको यूट्यूब से कोई वीडियो डाउनलोड करना है तो आपको यूट्यूब पर जाकर अपने पसंदीदा गाने को चुनना है। इसके बाद आपको यूट्यूब पर ही उस गाने को शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। बस आपको शेयर पर क्लिक करके Videoder का ऑप्शन चुनना है और आप गाना डाउनलोड करने के लिए रेडी हो जाएंगे।

Videoder के Features

– फेसबुक, यूट्यूब जैसे कई एप्स से वीडियो गाने डाउनलोड करने की सुविधा
– प्रयोग करने में बेहद ही आसान

3. Save from net – Gana Download Karne Wala App

Savefrom net
savefrom net – Gana Download karne wala app

सेव फ्रॉम नेट Online Gana Download Karne wala best app है। वैसे तो यह वेबसाइट है लेकिन इसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि आप इससे डायरेक्ट ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे आप एप की तरह भी इस्तेहमाल कर सकते हैं। बस आपको क्रोम में savefrom.net सर्च करना है और यह वेबसाइट खुल जायेगी आपके सामने अब आपको ब्राउज़र के सबसे ऊपरी हिस्से के दाईं तरफ तीन डॉट दिखेंगे, उसपर जाइये और आपको add to homescreen का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां से आप वेबसाइट का शॉटकट बना सकते हैं।अब जब भी आपको इस वेबसाइट का प्रयोग करना हो तो बस शॉर्टकट में टच करिये और आप डायरेक्ट बिना किसी झंझट के वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।

Savefrom.net से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

savefrom net gana downlaod karne wala app

सेव फ्रॉम नेट से वीडियो गाना डाउनलोड करने के लिए वीडियो की लिंक कॉपी करके इसके रेक्टेंगुलर बार पर पेस्ट करें। अब आप गाने की क्वालिटी चुनकर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Savefrom.net के फीचर्स

– ऑनलाइन गाना डाउनलोड करने की सुविधा
– फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे एप्स से गाना डाउनलोड करने की सुविधा
– हाई क्वालिटी गाने डाउनलोड करने की सुविधा

4. Snaptube – Gana Download Karne Wala App

Snaptune - gana download karne wala app

आपको बता दें की स्नैपट्यूब एक फ्री एप है। इसकी मदद से आप कई अलग-अलग वेबसाइट से फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ से आप उच्चतम क्वालिटी के वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से आप अनलिमिटेड वीडियो और ऑडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप अंग्रेजी गाने सुनने के शौक़ीन हैं तो यह एप आपके लिए सबसे बेहतर gana download karna wala app है।

इसमें आप ऑनलाइन वीडियो देखने के साथ ही साथ ऑफलाइन वीडियो भी देख सकते हैं।

स्नैपट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Snaptube- gana download karne wala app
How to Download Songs from Snaptube

step 1-इस एप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट snaptubeapp.com से इसकी apk डाउनलोड करनी पड़ेगी।
Step 2- इसके बाद आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए उसे सर्च करना पड़ेगा
Step 3- अब आप गाने को ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आप वीडियो की क्वालिटी भी चुन सकते हैं।

स्नप्टयूब के फीचर्स

– फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स से वीडियो डाउनलोड करने में सक्षम।
– हाई क्वालिटी वीडियो क्वालिटी में गाने डाउनलोड करने में सक्षम
– हज़ारों गाने डाउनलोड करने के विकल्प
– अनलिमिटेड डाउनलोड की सुविधा

5. YVD – Gana Download Karne Wala App

यह एप वैसे ही काम करता है जैसे की विडमेट और वीडियोऑडर काम करते हैं। यह इन दोनों एप का ही एक विकल्प है। इस एप से भी वैसे ही गाने डाउनलोड किये जा सकते हैं जैसे विडमेट में किये जाते हैं।

यह एक तरह का यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर है।

यह भी पढ़ें

वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स
वीडियो बनाने वाला एप्स
फोटो बनाने वाला एप्स

लेख से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर

ऑडियो वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स कौन से हैं?

आपके लिए ऑडियो गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप स्पॉटीफाई साबित हो सकता है वहीँ वीडियो गाना डाउनलोड व् ऑनलाइन प्ले करने के लिए यूट्यूब प्रीमियम आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

लेख का सार

इस लेख में हमने गाने डाउनलोड करने वाले एप्स (gana download karne wale apps) पर चर्चा की है। इस लेख में हमने आपको बताया है की आप कितनी आसानी से इन एप्स से गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख को दो भागों में बाटा गया है। पहले भाग में आपको बताया गया है की आप audio mp3 gana कैसे और किन एप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। लेख के दूसरे भाग में हमने बताया की आप Video Mp4 gana कैसे और किन एप्स से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में बताये गए कुछ एप्स फ्री में उपलब्ध हैं तो कुछ के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *