फॉलोवर्स बढ़ाने का ऐप्स (Followers Badhane Ka Apps) की इस समय खूब डिमांड है। आज के समय में Followers के आधार पर Twitter और Instagram काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया websites या apps हैं। आज इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं की ऐसे कौन से android apps उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से instagram followers को बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों followers को badhana भला किसे नहीं पसंद है। आपके मन में भी यह प्रश्न आता ही रहता होगा की आप instagram followers कैसे बढ़ाएं? आप भी चाहते होंगे की आपके भी followers बढ़ जाएँ, ताकि आपकी भी पैठ सोशल मीडिया पर अच्छे से बैठ जाए। आज के समय में कुछ ऐसे followers badhane wala apps हैं जो आपके काम को आसान कर देते हैं। इन apps की सहायता से काफी चीज़ें आसान हो जाती हैं।
Followers Badhane Wala Apps (Followers Badhane Ka Apps)
दोस्तों आज के समय में ऐसे कई apps हैं जिनकी सहायता से followers को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। कुछ एप्स ऐसे हैं जिनकी सहायता से आप अपने followers बढ़ा सकते हैं तो कुछ apps ऐसे हैं जो आपको कुछ तरकीबें बताते हैं जिनके प्रयोग से आप अपने instagram followers को बढ़ा सकते हैं।
आइये बारी-बारी इन ऐप्स पर एक नज़र डाल लेते हैं, आपको हम बताएंगे की ये सारे followers badhane ka apps किस तरह से काम करते हैं और इन सभी followers badhane wala apps की खासियत क्या है। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे की आप इन्हें किस प्रकार से download कर सकते हैं। हम आपको इन्हें download करने की लिंक भी देंगे।
1. Follow For Follow – Followers Badhane Wala Apps
Followers Badhane Wala Apps आपका काम आसान कर देता है, उनमें से एक app है Follow4Follow. इस एप को एक लाख से भी ज्यादा बार गूगल प्लेस्टोर से download किया जा चुका है। इस app को तीन हिस्सों में बाटा गया है। पहला हिस्सा है गेट विज़िबिलिटी, दूसरा हिस्सा है प्रमोट योर प्रोफाइल और तीसरा हिस्सा है गेट प्रीमियम अकाउंट। आइये जानते हैं इन सबका क्या मतलब है।
गेट विजिबिलिटी का मतलब है आपकी प्रोफाइल का टॉप प्रोफाइल्स की लिस्ट में शामिल हो जाना, आप जितने ज़्यादा कोइन्स का प्रयोग करते हैं यह app आपकी प्रोफाइल उतना ही ऊपर उछालता है। प्रोफाइल टॉप पर दिखेगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे।
दूसरे हिस्से यानी प्रमोट योर प्रोफाइल का मतलब है की आपको यदि प्रोफाइल प्रमोट करना है तो आपको कॉइन्स का इस्तेहमाल करके आप यह तय कर सकते हैं की आपकी प्रोफाइल कितनी देर तक प्रमोशन लिस्ट में बनी रहे।
इसका तीसरा हिस्सा है प्रीमियम अकाउंट। यदि आप कुछ पैसे खर्च करके इसके प्रीमियम अकाउंट को खरीद लेते हैं तो आपको ही फायदा होने वाला है। प्रेमियम खरीदने पर आपकी प्रोफाइल तब तक प्रमोशन पर लगी रहेगी जब तक आपका प्रीमियम प्लान ख़तम नहीं हो जाता है।
याद रहे यह App free में भी चलता है, लेकिन उसमें आपको विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं। यदि आपको विज्ञापन हटाने हैं तो आपको प्रीमियम प्लान लेना ही पड़ेगा।
2. Ins-Followers- Followers Badhane Ka Apps
Ins-Followers App भी followers badhane wala apps में से एक शानदार app है। इसे खासकर instagram followers बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इस एप की सहायता से आपको शानदार हैशटैग्स मिल जाते हैं जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने followers बढ़ा सकते हैं।
इस app की प्रसिद्धि का आप अंदाजा यहीं से लगा सकते हैं की गूगल प्लेस्टोर से इस एप को एक मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेटिंग भी बढ़िया मिली है। करीब चार लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे रेट किया है। इसे एवरेज रेटिंग 4.7 की मिली है। यह एक कमाल का Like Badhane ka apps है।
3. Super Followers Up – Followers Badhane Wala Apps
इस एप का काम है की यह आपकी तस्वीर को अपने प्लेटफॉर्म में अपलोड कर देता है। जो भी उपयोगकर्ता होते हैं वह आपके इंस्टाग्राम हैंडल को यहीं से देख सकते हैं और आपको follow भी कर सकते हैं। यही चीज़ इस app को एक ख़ास followers badhane ka app बनाती है।
इस एप की सहायता से आप free में अपने instagram के followers बढ़ा सकते हैं। यह app आपको कई सुझाव भी दे सकता है। यहां से आप अपने फोटो, वीडियो और instagram reels के लिए caption भी चुन सकते हैं। इस app की सहायता से आपके काफी सारे काम आसान हो जाते हैं। इसमें मैजिक फोटो एडिटर है जिससे यदि आप फोटो एडिट करते हैं तो आपके followers बढ़ सकते हैं।
4. Get Real Followers Like For Ins – Followers Badhane Ka Apps
यह एक followers और like बढ़ाने वाला app है। इसकी मदद से आप कई मुश्किल काम आसान कर सकते हैं जैसे की अपनी तस्वीर में लाइक्स को बढ़ाना, अपनी प्रोफाइल में इंगेजमेंट बढ़ाना। हैशटैग्स के माध्यम से यह आपकी प्रोफाइल को बूस्ट करता है और आपको वास्तविक followers देने का वादा करता है।
इस ऐप को एक लाख से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इस followers badhane ka apps की ख़ास बात यह है की इसमें आपको लेटेस्ट और ट्रेंडिंग हैशटैग्स मिल जाते हैं।
5. SNS Miner – Followers Badhane Wala Apps
SNS Miner अभी एक नया followers badhane ka apps में से है, इसी वजह से अभी तक इसे सिर्फ 10 हज़ार लोगों ने ही डाउनलोड किया है, मगर आपको बता दें की यह एक काम की चीज़ है। इस app में आपको विभिन्न प्रकार के टास्क कम्पलीट करने होते हैं, टास्क कम्पलीट होने पर आपको कोइन्स मिलते हैं।
इस ऐप के माध्यम से जो कॉइन्स आप अर्जित करते हैं उन्हीं का प्रयोग करके आप अपने instagram प्रोफाइल को यहां पर प्रमोट कर सकते हैं। यह app दावा करता है की यह सत प्रतिशत सही ऐप है। इनका मानना है की यदि आप सोशल मीडिया में अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं तो इनके app को एक बार ज़रूर प्रयोग करना चाहिए।
लेख का सार (Conclusion)
इस लेख में आपने जाना की कुछ ऐसे followers badhane ka apps हैं जो आपकी मदद सोशल मीडिया में पैठ जमाने के लिए करते हैं। इन सभी Followers badhane wala apps में से कुछ apps free हैं तो कुछ के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आपने इन apps के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।
Note: हिंदी रिपोर्टर्स वेबसाइट किसी भी तरह के followers बढ़ाने वाले apps का प्रचार नहीं करती है। हम यह भी दावा नहीं करते हैं की यह सारे apps काम करते हैं। यह लेख इन apps द्वारा कही गयी बातों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी हेतु लिखा गया है।
2 comments