दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से Mobile और Desktop (Computer ya Laptop) से किस तरह आसानी से अपना facebook account delete कर सकते हैं? आइये जानते है facebook account kaise delete karen.
आज इस लेख में हम कई प्रश्नो के उत्तर देने वाले हैं और सभी जवाबों को स्टेप बाय स्टेप करके दिखाया जा रहा है ताकि आपको सब कुछ ठीक तरीके से समझ में आजाए।
आपको इस लेख में इन प्रश्नो के उत्तर मिलने वाले है:
1. Facebook Kaise Delete Kare?
2. Facebook Account Kaise Delete Kare?
3. Facebook ID Delete Kaise Kare?
4. Facebook ID kaise Delete Kare?
5. Bina Password ke Facebook account kaise delete kare?
6. Facebook Ko Delete kaise Kare?
7. Facebook Lite Account Kaise Delete kare?
8. JIO Phone me Facebook Account Kaise delete kare?
9. Mobile Se Facebook Account Kaise Delete kare?
10. How to delete Facebook account in Hindi.
11. Desktop Se Facebook Account Kaise Delete Kare?
Mobile Phone से Facebook Account कैसे Delete करें?
सबसे ज़्यादा फेसबुक को मोबाइल फ़ोन में ही प्रयोग किया जाता है इसलिए हम सबसे पहले इसी पर चर्चा कर रहे हैं। आइये तस्वीरों के माध्यम से समझते हैं की facebook kaise delete kare?
-
Facebook App खोलकर तीन लाइन वाले ऑप्शन पर जाएँ
सबसे पहले आपको Facebook Andorid App को खोलना होगा इसके बाद आपको दाईं तरह सबसे ऊपर तीन लाइन दिख जाएंगी आपको उसी ऑप्शन को चुनना है।
-
सेटिंग में जाएँ
अब आपको सेटिंग में जाना होगा, सेटिंग का ऑप्शन आपको ऊपर की तरफ दाईं साइड में मिल जाएगा।
-
पर्सनल एंड अकाउंट इनफार्मेशन के ऑप्शन पर जाएँ
ऊपर वाले स्टेप को पूरा करने के बाद आप सेटिंग्स और प्राइवेसी के पेज पर चले जायेंगे। इसके बाद आपको ‘Personal and Account Information’ के ऑप्शन को चुनना होगा।
-
अकाउंट ओनरशिप के ऑप्शन पर जाएँ
अब आपको ‘Account Ownership and Control’ के ऑप्शन पर जाना होगा।
-
Deactivate और deletion का ऑप्शन चुनें
अब आपको Deactivate and Deletion का ऑप्शन चुनना है।
-
डिलीट अकाउंट पर जाएँ
अब आपके सामने डिलीट और डीएक्टिवेट के दो ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप अपने facebook account ko premanent delete करना चाहते हैं तो delete account के ऑप्शन को चुन कर continue to account deletion वाले ऑप्शन को चुन लें अब आपसे फेसबुक पासवर्ड पुछा जायेगा, उसे दर्ज़ करें और आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा। यदि आप कुछ समय के लिए ही डीएक्टिवेट करना चाहते हैं deactivate account के ऑप्शन को चुनें। उम्मीद है की facebook id kaise delete kare? प्रश्न का ज़वाब आपको इस आखिरी स्टेप के बाद मिल गया होगा। ठीक इसी प्रकार आपको Jio Phone से भी फेसबुक को डिलीट करना है।
क्या है Facebook Account का Permanent Delete और Temporary Delete?
Facebook में आप दो तरह से अपने account को डिलीट कर सकते हैं। इसमें दो तरह के ऑप्शन रहते हैं, Permanent Delete और Deactivate यानी temporary delete.
Permanent Facebook Account Delete: परमानेंट फेसबुक अकाउंट डिलीट के ऑप्शन से आपका facebook account हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया के तुरंत बाद से ही आपका Data Delete कर दिया जाता है। साथ ही साथ आपका facebook messanger भी हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाता है। एक बार इस प्रक्रिया को पूरा कर देने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को वापस नहीं प्राप्त कर सकते हैं। आपके सारे messages और facebook post delete हो जाते हैं। इसके बाद कोई भी आपकी Facebook ID को ढूढ़ नहीं सकता है।
Temporary Facebook Account Delete or Facebook Deactivate: इस प्रक्रिया के बाद आपका Facebook Account कुछ समय के लिए बंद (Deactivate) हो जाता है जब तक आप इसे दोबारा चालु (Reactivate) नहीं कर लेते हैं। इसमें आपका data जैसे messages और facebook posts सुरक्षित रहते हैं, बस वे गायब हो जाते हैं और किसी को दिखाई नहीं देते हैं। यदि आप इन्हें दुबारा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपना अकाउंट reactivate करना पड़ता है, इससे आपकी प्रोफाइल फिर से जीवित हो जाती है।
Desktop/Computer/Web से Facebook को डिलीट कैसे करें? | How To Delete Facebook Account in Hindi
डेस्कटॉप से फेसबुक अकाउंट को आसानी से डिलीट किया जा सकता है। आइये कुछ सरल स्टेप्स से इस प्रक्रिया को समझते हैं।
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को अपने कंप्यूटर में लॉगिन कर लें।
2. अब आपको स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दाईं तरफ कोने में गोल अकार की आपकी तस्वीर दिख जायेगी, वहां पर जाएँ।
3. अब settings and Privacy के ऑप्शन को चुनें।
4. अब आप settings के ऑप्शन को चुन लें। अब एक नया पेज लोड हो जाएगा।
5. बाईं पट्टी में आपको तीसरे नंबर पर ‘Your Facebook Information’ का ऑप्शन मिल जाएगा, वहां पर जाएँ।
6. अब आपको सबसे निचे दिखाई दे रहे deactivation and deletion के ऑप्शन पर जाना होगा।
7. अब डिलीट अकाउंट पर क्लिक करके continue to delete account के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपसे फेसबुक पासवर्ड पुछा जायेगा और आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जायेगा।
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?
फेसबुक सुरक्षा कारणों से बिना पासवर्ड के अकाउंट डिलीट करने की अनुमति नहीं देता है। यदि आपका अकाउंट पहले से ही आपके facebook android app पर login है तो आप बिना पासवर्ड को दुबारा डाले इस प्रोसेस को अंतिम स्टेप से एक स्टेप पहले तक ही पहुँच सकते हैं। मगर याद रहे जब आप अकाउंट डिलीट कर रहे होंगे तो आपसे अंतिम स्टेप पर फेसबुक पासवर्ड मांग कर वेरिफाई करता है की वाकई ही आप खुद अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं की आपको bina password ke facebook account kaise delete kare का उत्तर मिल गया होगा।
फेसबुक लाइट अकाउंट कैसे डिलीट करें?
कई लोगों के मन में यह भी प्रश्न आता है की वे facebook lite account kaise delete kare? सबसे पहले आपको बता दें की Facebook Lite एक तरह से Facebook Android App का हल्का version है। इसकी सहायता से आप अपने फेसबुक अकाउंट को ठीक उसी तरह डिलीट कर सकते हैं जैसे इसके main android app से करते हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक आईडी कैसे बनायें?