मित्रों इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े अगर कुछ भी छूटा तो आप कोई न कोई गलती अवश्य कर बैठेंगे। ऐसा कई बार हुआ होगा जब आप Facebook, Instagram, Youtube, Twitter वगैरह चलाते हैं और अचानक से कोई ऐसा Video या फिर फोटो आपके feed में आजाती है जो आपको बहुत पसंद आती है और आप उसे उस Social Media प्लेटफॉर्म से उठा कर किसी अन्य सोशल मीडिया plateform पर Share करना चाहते हैं। ऐसे में आपको एक दिक्कत का सामना करना पड़ता है की भइया….. इसे share तो कर देंगे मगर डाउनलोड कैसे करें?
क्योंकि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर तो तब ही होगा जब वो हमारे फ़ोन के मेमोरी में download होगा. कहते हैं जीवन में हर समस्या का समाधान होता ही है वैसे ही इस समस्या का भी समाधान है, समस्या कोई विकराल नहीं है, छोटी सी ही तो है, समाधान है savefrom net. इस समाधान के प्रयोग से आप कोई भी video अपनी gallery में आसानी से save कर पाओगे।
savefrom net एक ऐसा app है जिसे आप प्रयोग कर सकते हैं अपने मनपसंद video को download करने में। इस लेख में हम इसी पर चर्चा करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे की आप कैसे savefrom net प्रयोग कर के youtube, facebook, intagram जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के video कैसे आसानी से Download कर सकते हैं। यहां तक की आप savefrom net से internet पर मौजूद किसी भी तरह का video अपनी gallery पर आसानी से Download कर सकते हैं। आखिर में हम आपको यह भी बताएंगे की आप इसके app की apk कैसे download कर सकते हैं।
SaveFrom Net के बारे में जानकारी (SaveFrom Net क्या है)
save from net एक online video downloader है साथ ही साथ इसका application यानी android app भी उपलब्ध है। save from net में आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसका url पेस्ट करना होता है फिर उसके बाद आप आसानी से video को download कर सकते हैं। यह intenet से कोई भी वीडियो download करने की इज़ाज़त देता है। इस website के android app से भी यही काम किया जा सकता है।
इस वेबसाइट में आपको किस तरह वीडियो डाउनलोड करना है इस बात की भी जानकारी दी गयी है, ताकि जो नया आदमी इस website में आये वह भी बड़ी आसानी से अपना मनपसंद वीडियो डाउनलोड कर सकें। इस लेख में हम वैसे भी आपको सारा प्रोसेस बताने वाले हैं। save from net के टुटोरिअल्स में आपको बताया जाता है की आप कैसे instagram, facebook, youtube किसी भी social media plateform का video आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब vidmate के जरिये आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड करिए।
हमने आपको save from net से वीडियो कैसे डाउनलोड करना है यह बात ऊपर बता दी है। अब एक apk को आप आसानी से download कर के इस काम को अंजाम तक पंहुचा सकते हैं। हमने आपको अब तक बताया है की आप कैसे video के url को copy करके उस वीडियो को अपनी gallery में save कर सकते हैं, चलिए अब आगे की जानकारी की तरफ बढ़ते हैं।
Save From Net से video कैसे download करें।
अगर आप अपने मनपसंद video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो savefrom.net नामक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
आपको पहले से ही जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक यानी url कॉपी करके रखना होगा।
इसके बाद आप save from net website में जहां पर “paste your video link here” लिखा मिले (यह आपको वेबसाइट की शुरुवात में ही मिल जायेगा) वहां पर आपको इस link यानि url को पेस्ट करना होगा।
लिंक paste करने के बाद आपको बगल में दर्शायी गयी download बटन पर क्लिक करना होगा। download बटन पर क्लिक करते ही थोड़ी देर पेज प्रोसेस होगा उसके बाद वीडियो आपके सामने होगा और आप अपने मनपसंद resolution में video download कर सकते हैं और अब आपका वीडियो शेयर होने के लिए तैयार है। आप चाहे तो वहीँ पर दिए गए options से video का resolution घटा या फिर बढ़ा भी सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप SD, HD, 240p, 340p, 480p, 720p, 1080p या 4K resolution को चुनते हैं तो video उसी के मुताबिक़ डाउनलोड होगा और वह downloaded video खुद से आपकी gallery के किसी folder में जाकर save हो जायेगा। वाकई ही save from net है ना कमाल की चीज़।
चलिए अब तस्वीरों और भिन्न-भिन्न steps के माध्यम से जानते हैं की आप कैसे वीडियो को save from net के जरिये video डाउनलोड कर सकते हैं।
SaveFrom Net से Youtube Video Download करें
- Savefrom net से आप आसानी से कोई भी Youtube Video Download कर सकते हैं। इसकेलिए आपको सबसे पहले जिस Video को Download करना है उसका Link या url तैयार करना होगा।
- फिर आपको savefrom net की वेबसाइट में दिए गए youtube बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें लिखा होगा ‘Youtube Video Downloader’ इसके नीचे दिए गए बॉक्स में आप अपनी लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
- link या url पेस्ट करने के बाद आपको बगल में ही download का एक ऑप्शन मिल जायेगा जहां पर आप क्लिक करके video को अपने पसंदीदा resolution में download कर सकते हैं।
- savefrom net आपके Youtube Video को आसानी से download करके इसे आपकी gallery में सेव कर देता है।
- जब आपका video पूर्णतः download हो जाये तो आप इस video को कहीं भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
Save From Net से Instagram video या Reel Download करें
- Savefrom net से आप आसानी से कोई भी Instagram Video Download कर सकते हैं। इसकेलिए आपको सबसे पहले जिस video को download करना है उसका Link या url तैयार करना होगा।
- फिर आपको savefrom net की वेबसाइट में दिए गए Instagram बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें लिखा होगा ‘Instagram Video Downloader’ इसके निचे दिए गए बॉक्स में आप अपनी लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
- link या url पेस्ट करने के बाद आपको बगल में ही download का एक ऑप्शन मिल जायेगा जहां पर आप क्लिक करके video को अपने पसंदीदा resolution में download कर सकते हैं। ध्यान रहे ज्यादा रेसोलुशन वाले वीडियो ज्यादा डाटा खर्चीले होते हैं।
- savefrom net आपके Instagram Video या फिर Reel को आसानी से download करके इसे आपकी gallery में सेव कर देता है।
- जब आपका video पूर्णतः download हो जाये तो आप इस video को कहीं भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
Savefrom Net से Facebook Video या Reel Download करें
- Savefrom net से आप आसानी से कोई भी facebook Video या फिर Reel Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले जिस Video को Download करना है उसका link या url तैयार करना होगा।
- फिर आपको savefrom net की वेबसाइट में दिए गए Instagram बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें लिखा होगा ‘Facebook Video Downloader’ इसके निचे दिए गए बॉक्स में आप अपनी लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
- link या url पेस्ट करने के बाद आपको बगल में ही download का एक ऑप्शन मिल जायेगा जहां पर आप क्लिक करके video को अपने पसंदीदा resolution में download कर सकते हैं।
- savefrom net आपके Facebook Video को आसानी से download करके इसे आपकी gallery में सेव कर देता है।
- जब आपका video पूर्णतः download हो जाये तो आप इस video को कहीं भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
Savefrom Net से Twitter Video Download करें
- Savefrom net से आप आसानी से कोई भी Twitter Video download कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले जिस Video को Download करना है उसका link या url तैयार करना होगा।
- फिर आपको savefrom net की वेबसाइट में दिए गए Twitter बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें लिखा होगा ‘Twitter Video Downloader’ इसके निचे दिए गए बॉक्स में आप अपनी लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
- link या url पेस्ट करने के बाद आपको बगल में ही download का एक ऑप्शन मिल जायेगा जहां पर आप क्लिक करके video को अपने पसंदीदा resolution में download कर सकते हैं।
- savefrom net आपके Twitter Video को आसानी से download करके इसे आपकी gallery में सेव कर देता है।
- जब आपका video पूर्णतः download हो जाये तो आप इस video को कहीं भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।
Send SMS Bombs to your freinds using BombitUp
Savefrom Net App या apk Download करें
Savefrom Net की apk बिलकुल ही आपके लिए सुरक्षित है। इस apk को Download करने के बाद आप सरलता से savefrom net के app को आसानी से install कर सकते हैं। इस apk से app को डाउनलोड करने का यह फायदा रहता है की आपको बार बार इसकी वेबसाइट में जाकर यह काम नहीं करना पड़ेगा। साथ ही साथ apk या app की प्रक्रिया इस काम को तेज़ी और आसानी से करने में सक्षम है।
आप निचे दी गयी Download बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से Download कर सकते हैं।
ऊपर दी गयी download बटन से apk डाउनलोड कर लें इसके बाद उसी apk से app को install कर लें। फिर आप यूट्यूब वगैरह के वीडियो खोलों और शेयर के ऑप्शन में जाकर savefrom net को चुनें, आपका काम होजायेगा।
SaveFrom Net से Internet का कोई भी Video कैसे download करें?
Savefrom net से आप youtube, instagram, facebook, Twitter के ही नहीं बल्कि internet में मौजूद कई websites से video download कर सकते हैं। नीचे दी गयी तस्वीर में आप उन websites की list देख सकते हैं।
लेख का सार
इस लेख में आपको पता चला की savefrom net क्या है? और हमने आपको सारे स्टेप्स भी बताये की आप savefrom net से कितनी आसानी से कोई भी video कैसे download कर सकते हैं? चाहे फिर वह वीडियो facebook, instagram, youtube, Twitter या फिर इंटरनेट की किसी भी website का क्यों न हो। साथ ही साथ हमने आपको इसकी APK डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दी। चलिए अब तो आपको सब कुछ पता ही चल चुका होगा अगर फिर भी कोई समस्या है तो हमें डायरेक्ट कमेंट करके बताएं।
यह भी पढ़ें: अब vidmate के जरिये आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड करिए।