photo banane wala apps

10 Latest Photo बनाने वाला Apps Download करें [2024] | Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps में से सबसे अच्छा एप कौन सा है? आपके मन में भी ऐसा सवाल आता होगा। आज इस लेख में हम इसी का समाधान लाये हैं। सभी अपने लिए एक खूबसूरत फोटो चाहते हैं। आज के समय में ऐसे कई Photo Banane wala apps मौजूद हैं जो आपकी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं। इनमें से काफी Android Apps फ्री होते हैं तो कुछ के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएँगे जिनमे से कुछ फ्री हैं और कुछ ऐसे एप्स हैं जिनमें कुछ फीचर्स फ्री हैं और कुछ के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास में स्मार्ट फ़ोन्स हैं, और सभी स्मार्टफोन्स पर कैमरा भी है। कई लोग रोज़ इसी कैमरे से अपनी ढेरो फोटो खींचते रहते हैं। कई लोगों को फ़ोन के camera द्वारा खींची गयी फोटो से शिकायत रहती है। वे लोग अपनी फोटो को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं या फिर वह ऐसा चाहते होंगे की उनकी फोटो दमदार दिखे। आज हम जितने भी ऐप्स पर चर्चा करने जा रहे हैं वे सब आपके काम को आसान कर देंगे।

Best Photo Banane Wala Apps – फोटो बनाने का एप्स

आज हम इस लेख में photo banane wala apps या photo banane wale apps पर विस्तार से चर्चा करेंगे और आपको बताने का प्रयाश करेंगे की ये एप्स क्या काम करते हैं। हर एप में एक ख़ास बात होती है, हम वही आपसे साझा करने वाले हैं। इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको भी पता चले की इनमें से कौन से apps आपकी अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।

S.No.App NameMain Feature
1PicsArtफोटो और वीडियो बनाने वाला
2Photoshopफोटो एडिटर
3Canvaऑनलाइन और ऑफलाइन फोटो बनाने में मददगार
4Beuty Plus Camफोटो को खूबसूरत बनाता है
5Snap Editगैरज़रूरी चीज़ें हटाता है
6PicsArt Colorफोटो में रंग भरके जान डाल देता है
7 Snapseedगूगल का बेहतरीन फोटो एडिटर
8 ToonMeफोटो से कार्टून बनाओ
9 Face Appचेहरे को चमकाता है
10B612कैमरा द्वारा फोटो को बनाता है
Photo Banane Wala Apps

ऊपर टेबल में दिए गए एप्स पर अब विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

1. PicsArt – Photo Banane Wala Apps

photo banane wala apps
PICSART – Photo Banane Wala Apps

फोटो बनाने के लिए Picsart से बेहतर एप तो कोई हो ही नहीं सकता है। यह भारत में सबसे पॉपुलर एप है और इसे आज के समय में कई लोग प्रयोग कर रहे हैं। Photo Banane wala apps में से यह सबसे बेस्ट है। इस एप में ढेर सारे फिल्टर्स हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं और उनको अलग ढंग से ढाल सकते हैं।

पिक्सआर्ट से आसानी से फोटो एडिट की जा सकती है। आप इस एप की सहायता से अपनी फोटो को अवतार में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। हर त्यौहार और सीजन के हिसाब से इसमें आपको तरह-तरह के फिल्टर्स वगैरह भी मिल जाते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी फोटो को त्योहारी मूड की तरह बना सकते हैं।

PicsArt Photo Editor किस तरह से Photo Bana Sakta है?

  • इसमें ट्रेंडिंग फिल्टर्स और पॉपुलर फोटो रहती हैं जहां से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।
  • इसमें बैकग्राउंड हटाने के लिए इरेज़र भी दिया गया है। आप इसकी साहायता से आसानी से बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
  • इसमें ऑब्जेक्ट टूल का ऑप्शन है जिसकी सहायता से आप आसानी से कोई भी ऐसी चीज़ हटा सकते हैं जो आपकी फोटो को अशोभनीय बनाती है।
  • इस एप में लाखों की संख्या में आपको फ्री इमेज मिल जाती हैं, साथ ही साथ आप खुद भी अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं।
  • आप इस app की सहायता से अपनी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से ब्लर यानी धुंधला कर सकते हैं।
  • इस एप में कई तरह के फ़ॉन्ट्स दिए जाते हैं जिनके प्रयोग से आप अपनी फोटो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

इन सभी चीज़ों के साथ आप इस एप के ज़रिये अन्य चीज़ें भी कर सकते हैं।

Picsart Photo Banane Wala Apps के Features

picsart 1
Picsart – Photo Banane wala apps

Picsart के फीचर्स कुछ इस तरह हैं।

  1. यह एक फोटो एडिटर एप है।
  2. AI Tools के ज़रिये आप इससे कई काम कर सकते हैं।
  3. आप इस एप से वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।
  4. आप इस एप की सहायता से कई फोटो का एक कोलाज बना सकते हैं।
  5. आप इस app की मदद से स्टीकर भी बना सकते हैं।
App NamePicsArt
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.2
Size41 MB
Downloads100cr+
DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 6.0 and Up

2. Photoshop – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
Photoshop – Photo Banane Wala Apps

पिक्सआर्ट के बाद यदि Photo Banane Wala Apps में किसी का नाम आना चाहिए तो वह है Photoshop. यह एप अपने आप में ही एक ख़ास एप है। अभी तक लोगों को यह पता था की ये सिर्फ लैपटॉप में ही काम करता है। बहुत कम लोग ही जानते हैं की यह android के लिए भी उपलब्ध है।

यह एप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट है। इसमें रॉ फोटो को आसानी से एडिट किया जा सकता है साथ ही साथ लो लाइट में खींची गयी फोटो को भी अच्छा बनाया जा सकता है।

यह एप वैसे ही काम करता है जिस तरह इसका डेस्कटॉप वर्ज़न काम करता है। बल्कि इसका android version तो और भी ज्यादा प्रयोग करने में आसान है।

फोटो शॉप फोटो बनाने वाला एप के Features

Photo Banane Wala Apps
Photo Banane Wala Apps
  1. इस Photo Banane wale app से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।
  2. यह एक तेज़ी से काम करने वाला ऐप है और इसे प्रयोग करना भी बेहद ही आसान है।
  3. इसमें कई तरह के लुक्स फिल्टर्स हैं, कई तरह के स्टिकर्स हैं और इन्हैंस्ड कलर्स भी हैं।
  4. आप इस एप की सहायता से फोटो के किसी भी एक पार्ट को एडिट कर सकते हैं, फोटो के दूसरे भाग को छुवे बिना। यह बेहद ही आसान है और कारगर भी है।
  5. पिक्सआर्ट की तरह इस एप से भी बड़ी ही आसानी से आप बैकग्राउंड को धुंधला यानी ब्लर कर सकते हैं।
    इस app की मदद से आप रंगों की अच्छी गहराई तय कर सकते हैं।
App NamePhotoShop
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.3
Size74 MB
Downloads10cr+
DeveloperAdobe
Required OSAndroid 7.1 and up

यह भी पढ़ें: फोटो देखने वाला ऐप्स

3. Canva – Photo Banane Wala App

Photo Banane Wala Apps
Canva – Photo Banane Wala Apps

Canva आज के समय में आर्ट और डिज़ाइन के क्षेत्र में नंबर वन एप है। इसे आप वेब में भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके बहुत से फीचर्स फ्री हैं। इसे अमूमन लोग फोटोग्राफी या फिर फोटो एडिटिंग के लिए प्रयोग करते हैं। यदि आप इसके एंड्राइड वर्ज़न का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसके वेब वर्ज़न को प्रयोग में ला सकते हैं। इसके लिए आपको canva.com पर जाना होगा।

फोटो के साथ ही साथ यह एप आपको वीडियो एडिट करने की छूट भी देता है। यह एप किसी थर्ड पार्टी एप से अपना डाटा नहीं शेयर करता है।

Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन के मामले में सबसे उम्दा photo banane wala app है। आप इससे कुछ भी बेहद ही आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं। आप इससे ग्रीटिंग कार्ड्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज, फेसबुक कवर फोटो, यूट्यूब थंबनेल आदि चीज़ें बना सकते हैं। आप इसकी सहायता से क्रिसमस, न्यू ईयर, दीपवाली के उपलक्ष में कई फोटो बना सकते हैं। आप इससे अपने लिए लोगो भी डिज़ाइन कर सकते हैं। इसमें दिए गए कई टेम्पलेट्स लुभावने हैं और आपके लिए सही साबित हो सकते हैं।

Canva Photo Banane Wale App के Features

Photo Banane Wala Apps
Canva – Photo Banane Wala Apps

इस एप के फोटो एडिटर की सबसे ख़ास बात यह है की ये फ्री है और इसमें विज्ञापन भी नहीं देखने को मिलते हैं। इस एप से आप फोटो एडिट करते हैं तो आपको वाटरमार्क्स भी नहीं देखने को मिलेंगे।

आप अपनी इच्छा मुताबिक़ फोटो को काट सकते हैं, उसे घुमा सकते हैं और अपने लिए क्रिसमस और न्यू ईयर से जुड़ी फोटो बना सकते हैं। आप इस एप की सहायता से आसानी से फोटो की brightness, contrast और saturation घटा बढ़ा सकते हैं। .

आप इस एप की सहायता से अपनी फोटो में दिवाली, होली, ईद जैसे त्योहारों के स्टीकर भी लगा सकते हैं।

App NameCanva
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.5
Size25 MB
Downloads10cr+
DeveloperCanva
Required OSAndroid 6.0 and up

4. Beauty Plus Cam – Photo Banane Wala Apps

Beauty Plus App - Photo Banane Wala Apps
Beauty Plus App – Photo Banane wala Apps

यह एप महिलाओं और पुरुषों की Photo Banane के लिए बेस्ट है। यह कहना गलत नहीं होगा की यह Photo को Saja देता है और उसमें रंग भर देता है। इस एप को फ्री फोटोग्राफी की श्रेणी में टॉप 4 पर रखा गया है। इस एप से आप अपनी सेल्फी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते हैं। यह ऐप फोटो साफ़ करने में माहिर है।

इस एप की सबसे ख़ास बात यह है की इस एप की सहायता से आप अपनी तस्वीर को चमका सकते हैं और उसे एक प्राकृतिक निखार दे सकते हैं। इस एप में एक कैमरा भी दिया जाता है जिसकी सहायता से आप कई काम कर सकते हैं, आप अपने लिए एक परफेक्ट फोटो बना सकते हैं और इस app में दिए गए टूल्स की मदद से आप अपनी फोटो को जैसे चाहे वैसे बनाएं।

Beauty Plus Photo Banane Wale App के Features

Photo Banane Wala Apps
Beauty Plus App – Photo Banane Wala Apps

ऑटो ब्यूटिफाई टूल से यह एप खुद ब खुद फोटो को संवार देता है। यदि आप चाहें तो खुद कुछ स्टेप्स की मदद से अपनी फोटो को चमका सकते हैं। इस एप की मदद से आप आसानी से अपनी त्वचा को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

आप इस एप की सहायता से अपनी बॉडी के शेप को भी ठीक कर सकते हैं। इसमें स्लिम टूल भी है जिसकी मदद से आप अपनी बॉडी के किसी भी अंग को एक सही शेप दे सकते हैं। यदि आपको मोटापा नहीं पसंद है तो आप इस टूल की मदद से पतले भी हो सकते हैं। यदि आप को पतला होना नहीं पसंद है तो आप अपना वजन बढ़ा कर अपनी फोटो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

इस एप पर 1000 ज्यादा विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स दिए गए हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

App NameBeauty Plus Cam- Selfie Editor
Paid/FreeFree
Rating3.9
Size76 MB
Downloads1cr+
DeveloperPixLud
Required OSAndroid 5.0 and up

5. Snap Edit – फोटो बनाने वाला ऐप्स

Photo Banane Wala Apps
Snap Edit – Photo Banane Wala Apps

यह भी एक अच्छा Photo Banane Wala App है। इसकी सहायता से आसानी से गैरजरूरी चीज़े और लोगों को फोटो से हटाया जा सकता है। आप इस एप की सहायता से बिलकुल ही सरल और सहज ढंग से फोटो एडिट कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है की इस एप से ये सब करने में आपको मज़ा तो खूब आने वाला है।

Snap Edit Photo Banane Wala Apps क्या काम करता है?

Photo Banane Wala Apps
SnapEdit – Photo Banane wala Apps

यदि आप ने कोई ऐसी तरवीर ली है जिसमें कोई इंसान या कोई चीज़ आगयी है और आपको उसे अपनी तस्वीर से हटाना है तो आप इस एप के माध्यम से उसे हटा सकते हैं।
SnapEdit की AI टेक्नोलॉजी आपके काम को और भी आसान कर देता है। ये आपकी फोटो को आर्ट में कन्वर्ट करने का काम करता है।

आपके पास भी ऐसी कई पुरानी तस्वीरें या photo होंगी जिन्हें किसी पुराने फ़ोन के कैमरे से खींचा गया होगा। आप इन तस्वीरों को भी इस app की सहायता से नया और HD में कन्वर्ट कर सकते हैं।

आर्ट स्टाइल फीचर की सहायता से आप अपनी फोटो को एक आर्टिस्टिक लुक दे सकते हैं।

App NameSnapEdit – AI Photo Editor
Paid/FreeFree (Contains ads, In-app Purchase)
Rating4.3
Size20 MB
Downloads1cr+
DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 7.0 and up

6. Picsart Color – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
Picsart Color – Photo Banane Wala Apps

ये photo banane wala app पिक्सआर्ट का ही एक अलग वर्ज़न है। इस एप की सहायता से आप लेयर बाई लेयर फोटो को एडिट कर सकते हैं और सबसे ख़ास बात यह है की इसे नौसिखिये भी प्रयोग कर सकते हैं। इस एप में शानदार ब्रश हैं जिन्हें अच्छे से कस्टमाइज़ किया गया है। इसमें आप अपने मुताबिक़ रंगों को मिक्स कर सकते हैं और प्रयोग में ला सकते हैं।

इस एप में बढ़िया-बढ़िया ड्राइंग टूल्स हैं जिनकी सहायता से आप कलर्स फिल कर सकते हैं और फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं। यह एक ड्राइंग बनाने वाला एप है। यह एप उन लोगों के लिए बढ़िया है जिनके पास टच स्क्रीन पर लिखने वाला पेन है। या फिर वे लोग जो टच पैड रखते हैं।

PicsArt Color App Photo Banane Wale App के Features

Photo Banane Wala Apps
PicsArt Color – Photo Banane Wala Apps

– आप इसमें सीमेट्रिक ड्राइंग बना सकते हैं वो भी रोटेटिंग एक्सिस के साथ
– आप इसमें कलर ब्रश के साथ-साथ टेक्सचर ब्रश के साथ भी कलाकारी दिखा सकते हैं।
– इस एप में मैचिंग कलर टूल है जिसकी सहायता से आप कलर मैच कर सकते हैं।

App NamePicsArt Color
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating3.9
Size17 MB
Downloads5cr+
DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 5.0 and up

7. SnapSeed – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
Snap Seed App – Photo Banane Wala Apps

स्नैपसीड एक शानदार एप है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। यह एक प्रोफेशनल क्वालिटी Photo Banane wala app है। यह एक गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसपर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है। इस एप से फोटो बनाना भी आसान है। इस एप की मदद से आप आटोमेटिक फोटो के कलर एडजस्ट कर सकते हैं और उन्हें JPG फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। इस एप की सहायता से आप आसानी से फोटो को काट छांट सकते हैं।

इस एप की सहायता से आप फोटो को अपने अनुसार रोटेट या घुमा सकते हैं। इस एप में काफी स्टाइलिस्ट टेक्स्ट हैं जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो में कुछ लिख कर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। फोटो को और भी फैशनेबल बनाने के लिए आप इस एप के ग्लैमर ब्लर फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। आप इस एप की सहायता से अपने फेस को भी चमका सकते हैं।

SnapSeed Photo Banane Wala Apps के Features

Photo Banane Wala Apps
SnapSeed – Photo Banane Wala Apps

इस एप में 29 टूल्स और फ़िल्टर हैं जो आपको खूबसूरत फोटो बनाने की पावर देते हैं। इसमें हीलिंग, ब्रश, स्ट्रक्चर, HDR, प्रेस्पेक्टिवे जैसे कई फिल्टर्स हैं।
इस एप की सहायता से आप JPG और RAW फाइल्स ओपन कर सकते हैं।
आप इस एप की सहायता से आसानी से पर्सनल लुक को सेव कर सकते हैं और उन्हें बाद में नइ फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं।
आप इस एप की सहायता से आसानी से अपने हिसाब की फ़िल्टर ब्रश सेलेक्ट कर सकते हैं।

App NameSnapseed
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.2
Size24 MB
Downloads10cr+
DeveloperGoogle LLC
Required OSAndroid 11 and up

8. ToonMe – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
ToonMe – Photo Banane Wala Apps

इस शानदार Photo Banane Wala Apps की सहायता से आप आसानी से अपनी फोटो को कार्टून में परिवर्तित कर सकते हैं। यह एपम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। इस एप का नाम भी कार्टून शब्द से ही लिया गया है। आप इस एप की सहायता से अपनी सेल्फी को कार्टून में बदल सकते हैं। इस app सैकड़ो स्टाइल्स हैं जो आपकी फोटो को दमदार बना सकती हैं।

टून एप पर आप अपनी पूरी बॉडी का कार्टून बना सकते हैं। आप अपना वेक्टर पोर्ट्रेट टेम्पलेट बना सकते हैं। आप इस एप की सहायता से कई साधारण और शानदार डिज़ाइन तैयार कर सकते हैं।

Photo Banane Wala Apps
ToonMe – Photo Banane Wala Apps

इस एप का जादुई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आप की तस्वीर पर जान झोंक देता है और इसे पहले से कई गुना बेहतर बना देता है। यह एप digital art के लिए बेस्ट है। यदि आप किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से अपनी आर्ट बनवाते हैं तो उसमें आपका पैसा भी खर्च होता है और आर्ट बनने में भी समय लग जाता है मगर यह ऐप आपका काम कुछ ही मिनट में कर देता है।

App NameToonMe- cartoons from photos
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.3
Size22 MB
Downloads5cr+
DeveloperLinerock Investments LTD
Required OSAndroid 5.1 and up

9. Face App – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
Face App – Photo Banane Ka Apps

फेस एप आपके चेहरे में निखार ला सकता है। यदि आप अपनी फोटो में चेहरे को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो फेस एप आपके लिए बेस्ट Photo banane wala apps में सबसे बेहतर काम कर सकता है। इस एप की ख़ास बात यह है की जब आप इस एप से अपने चेहरे को बनाते हैं तो फोटो में प्राकृतिक सुंदरता दिखती है। यह एप तेज़ी से प्रसिद्धि हासिल कर रहा है और इस समय फोटोग्राफी में टॉप 6 ग्रोस्सिंग app पर शुमार है।

यदि आप जवान हैं और जानना चाहते हैं की आप बुढ़ापे में किस तरह दिखेंगे तो यह एप आपकी मदद कर देता है। इसी तरह आप कई तरह से इस एप से खेल सकते हैं। जैसे – आप अपनी तस्वीर का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, अपने फेस पर मुस्कान डाल सकते हैं, आप जान सकते हैं की आप यदि जवान हों तो कैसे दिखेंगे, भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगों से खेल सकते हैं, शर्ट का रंग बदल सकते हैं, आप अपनी हेयरस्टाइल बदल सकते हैं, आप स्त्री हैं तो शानदार मेकअप भी कर सकते हैं।

Face App Photo Banane wala app के Features

Photo Banane Wala Apps
Face App – Photo Banane Wala Apps

– इम्प्रैशन फ़िल्टर की सहायता से आपकी सेल्फी को परफेक्ट बनाता है।
– आपके चेहरे में दाढ़ी और मूछ भी लगाता है, है न कमाल का फीचर?
– आपके बालों का रंग बदल सकता है।
– चेहरे के दाग धब्बों को हटा कर फेंकता है। इत्यादि।

App NamePicsArt Color
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating3.9
Size17 MB
Downloads5cr+
DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 5.0 and up

10. B612 – Photo Banane Wala Apps

Photo Banane Wala Apps
B612 App – Photo Banane Wala Apps

यह शानदार एप Photo Banane wala apps में शुमार तो है ही साथ ही साथ यह एक कैमरा एप भी है। यह android app काफी समय से प्रयोग में लाया जा रहा है। आज के समय में यह एप काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस की सहायता से आप फोटो तो खींच ही सकते हैं साथ ही साथ उन्हें एडिट करके और भी खूबसूरत बना सकते हैं और इस एप से वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।

इस एप में आपको समय के अनुसार ट्रेंडिंग स्टिकर्स, टेम्पलेट्स, लेआउट्स, मेकअप इफेक्ट्स और सुंदरता से जुड़े एफ्फेक्ट्ड मिल जाते हैं। इस एप में कई ऐसे फ्री टूल्स और फीचर्स हैं जो आपके हर एक क्षण को ख़ास बना देते हैं। इस एप में हर हफ्ते इन्हें अपडेट भी किया जाता है। इस एप में स्मार्ट कैमरा भी है जो आपके फोटो खींचने के अनुभव को और भी ख़ास बना देता है।

B612 Photo Banane Wale App के Features

Photo Banane Wala Apps
B612 – Photo Banane Wala Apps

इस एप माध्यम से आप अपना फ़िल्टर खुद बना सकते हैं।
आप इस एप की सहायता से आप आसानी से अपने द्वारा बनाये गए फिल्टर्स को दोस्तों संग शेयर कर सकते हैं।
इसका स्मार्ट कैमरा इतना शानदार है की आप आसानी से फोटो खींचते वक्त ही फिल्टर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
आप इस एप की सहायता से नाईट मोड में फोटो खींच सकते हैं।
आप इस phtot banane wale app से आसानी से स्टिकर्स की सहायता से अपनी फोटो को डेकोरेट कर सकते हैं।

App NamePicsArt Color
Paid/FreeFree (In-App Purchases)
Rating4.2
Size124 MB
Downloads50cr+
DeveloperPicsArt, Inc.
Required OSAndroid 8.0 and up

यह भी पढ़े-

फोटो साफ़ करने वाला ऍप्स
वीडियो बनाने वाला एप्स
गाना डाउनलोड करने वाला एप्स
वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स

लेख का सार

इस लेख में हमने आपको बताया की आप कितनी आसानी से किसी भी फोटो को अच्छा बना सकते हैं। इस लेख में हमने कई Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी है। साथ ही साथ हमने उन्हें Google Play Store से डाउनलोड करने की लिंक भी दी है जिसे हर एप के डिस्क्रिप्शन के नीचे Download बटन पर लगाया गया है।

इस लेख में हमने तमाम Photo Banane Wala Apps के कई फीचर्स भी बताएं ताकि आप को यह पता लग सके की किस एप को किस काम के लिए प्रयोग करना है। याद रहे हर एप अपने आप में कुछ ख़ास है। कोई न कोई एप में ऐसा फीचर जरूर होगा जो बाकी के एप्स में नहीं होगा। कई फीचर्स ऐसे भी हैं जो बाकी के एप्स से मेल खाते हैं।

इस लेख में बस इतना ही।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *